yt

Header Ads

Google Drive को कैसे प्रयोग करें और 15 GB कैसे पाएं


Google Drive को कैसे प्रयोग करें
In this video watch now how to use 15 GB free on Google photos

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं , अगर आप Andriod phone के इस्तमाल करते हैं तो आप दुनिया के किसी भी कोने में रहे जरूरत नहीं है कि आप अपने पास मोबाइल और लैपटॉप और कंप्यूटर रहना जरूरी


है, किसी भी office में रहे जरूरत है बस किसी भी एक फोन के जरूरत है।
दोस्तों आज मैं आपको बता दें कि आप के पास केवल मोबाइल के अंदर आपके फोन में GOOGLE DRIVE नाम के एक aaps install रहता हैं, अगर नहीं है तो आप playstore में जाए बिल्कुल फ्री में install करके आप रख सकते हैं,
   अब मैं आपको बता दूं कि कैसे करें प्रयोग
सबसे ज्यादा प्रभावित करने बाला बात तो ये है कि इस में आप रख सकते हैं 15GB तक stok में , वा भी बिल्कुल फ्री में तो देर किस बात की है अभी करें,
जिसमें आप चाहे तो
1. डॉक्यूमेंट
2. फाइल
3. IMPORTANT पेपर
4. Important लिंक
5.Important Video/Audio/फिल्म
          आप इसमें कोई भी जरूर persnal paper
रख  सकते,।  और में आपको बता दूं कि सबसे बड़ा फायदा ये हैं दुनिया के किसी भी कोने में रहे वाह पर केवल INTERNET MOBILES के जरिए आप प्राप्त कर सकते हैं।https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://drive.google.com/&ved=2ahUKEwjDlKKpn_7qAhUUzDgGHeiWD_MQFjABegQIARAB&usg=AOvVaw3y5KOux6XjcJuKoduYAVAc&cshid=1596430586694
            Google Drive Download किए बिना भी आप  भी आप google ड्राइव पर  फाइल कोअपलोड कर सकते हैं
लेकिन इंटरनेट ना होने के कारण ये करने possible नहीं है, इसलिए गूगल ड्राइव को अवश्य ही द डाउनलोड करें जिसमें इंटरनेट ना होने की दशा में भी उन्हें प्रयोग किया जा सकता है।
          मैं आपको बता दूं कि ऐसा करने के लिए आर के पास Email रहना जरूरी है,और है ये सब अपको केवल सारा काम Email से ही होगा ,
‌        गूगल ड्राइव मोबाइल कंप्यूटर में डाउनलोड कीजिए और अकाउंट से खोलिए जिसे आपने पहली बार गूगल ड्राइव स्थापित किया था जब आप श्री अकाउंट को अपने डिवाइस में खोलेंगे तो आपकी फाइल मिल जाएगी।
Google Drive Account कैसे बनाएं?
***गूगल ड्राइव इंटरनेट पर एक बहुत ही यूज़फुल ऑप्शन है, इसे आप बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इससे ओपन अपने कंप्यूटर में स्थापित किया जाता है बड़ी ही आसान प्रक्रिया हैं, आए जानते हैं कैसे:---

1.  Google Drive का प्रयोग करने के लिए आपके पास जीमेल पर ईमेल आईडी रहनाआवश्यक है अब आप यह लिखकर क्लिक करके गूगल ड्राइव में कौन को खोलिए या अपने ब्राउज़र में टाइप कीजिए।
https://www.google.com/drive/download/
ये सब करने के लिए आपके अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा,
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही तो फिर से मिलते हैं अगले एपिसोड में,तब तक के लिए
SO THANKS VERY MUCH ALL'THE BEST,
                  

1 comment

Anonymous said...

This post is nice

Theme images by Dizzo. Powered by Blogger.