yt

Header Ads

What is Google in Hindi

Google क्या है - हिंदी में Google क्या है
https://www.google.com/?gws_rd=ssl
            Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है जिसने इंटरनेट खोज, क्लाउड कंप्यूटिंग और विज्ञापन प्रणालियों में निवेश किया है।

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इसमें आपको कुछ भी मिलेगा, आपको जरूर मिलेगा। आमतौर पर हर कोई ऐसा सोचता है, लेकिन जवाब यहीं खत्म नहीं होता। सही उत्तर है "यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, साथ ही साथ खोज इंजन और कुछ अन्य व्यवसायों जैसे इंटरनेट एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए सेवाएं प्रदान कर रही है।



उदाहरण के लिए, आप Google ड्राइव, विज्ञापन सेवा, एप्लिकेशन (जिसे आप Play Store से डाउनलोड करते हैं) का उपयोग करते हैं, इसका अपना ब्राउज़र है जिसे Chrome कहा जाता है, और इसका अपना ऑपरेटिंग सिस्टम (Android) है, यह सभी Google अपनी आय बनाते हैं।
     



आप में से कितनो को पता है

 के Google क्या है.आज से 15 से 20 साल पीछे चले जाएँ तो तब Internet तो था लेकिन तब information की काफी कमी थी. Information लोगों के पास था लेकिन वो net में इतना नहीं था. आज जैसे आप भी बहुत कुछ net में ढूंडते तो, वैसे ही 10 से 15 साल पहले लोग किताबों में, या फिर किसी से पूछ के जानकारी हासिल करते थे.

लेकिन लोगों से पूछ के जानकारी हासिल करना बोहत ही बड़ी समस्या थी उस दोर में, इसके साथ तब कुछ website भी थी लेकिन कोनसी website में कोनसी जानकारी सही है, या जल्दी से कोई जानकारी मिल जाए जैसी बोहत सी समसया थी.
तभी उसी वक्त दो नोजवान लड़के इस समस्या का समाधान लेके अये उसका समाधान Google के जरिये हुआ और वो लड़के कोन थे. गूगल क्या होता है, किसने बनाया है और कैसे Google की सुरुवात हुई, कुछ और जानकारी मैं आपको दूंगा तो चलिए सुरु करते हैंैै
           

Google Full Form in Hindi

GOOGLE का FULL FORM होता है – “GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH

गूगल का मालिक कौन है?

गूगल कंपनी का मालिक Larry Page और Sergey Brin है.

गूगल के CEO कौन है?

गूगल के CEO है Sunder Pichai जो की भारतीय मूल के है. ये सच में हमारे लिए एक फक्र की बात है की एक भारतीय दुनिया के सबसे बड़े internet कंपनी का CEO है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सुन्दर पिचाई जी की हर साल करीब 1200-1300 करोड़ रूपये की तनख्वा पाते हैं.

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल अमेरिका की कंपनी है जो इसके राज्य कैलिफ़ोर्निया में स्थित है. ये सवाल अक्सर लोगों के दिमाग में आता रहता है. वहीं Google के branches बहुत से देखों में स्तिथ है, उनमें भारत भी शामिल है.

Google के कुछ और Products

यहाँ पे आप जानोगे क्या क्या Google Products है, उनके काम के बारे में और वो किस काम आते हैं. एक एक कर के सीखते हैं.
Search – इसका इस्तिमाल हर कोई इन्टरनेट यूजर करता है. इसके इस्तमाल से आप Google में कोई भी चीज़ के विषय में खोज सकते हैं.
Android– यह दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तिमाल होने वाला मोबाइल OS है. आपको हर एक दुश्रे के हात में यह देखने को मिलेगा.
Chrome browser – एक ऐसा browser जो की fast, simple और secure browser हो सभी devices के लिए.
Blogger – अपन खुद का BLOG बना सकते हो. ये बिलकुल ही free service होती है जहाँ पर आप अपने thoughts लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
ChromeOS – Laptopऔर Computer के लिए Operating System
Gmail – electronic e-mail सेवा. इससे आप अपने संदेश को e-format में भेज सकते हैं.
Chromecast – इससे आसानी से आप Stream कर सकते हैं movies, music और बहुत कुछ आपके phone से आपके TV पर.
Google+ – एक social website गूगल के द्वारा बनाया गया था, लेकिन इसे google बंद करवा दिया है.
– Google Pay अब सबसे आसान तरीका है अपने पैसों को कहीं भेजने के लिए.
Books -जिसमे आपको पढने के लिए बोहत सारी किताबे मिलेंगी वो भी e format में.
Calendar -जिसमे आप दिन बहर क्या क्या करना चाहते हो, किसी के साथ meeting करना ये सब डिटेल आप यहाँ पे स्टोर कर सकते हो.अपने दोस्त के साथ Event भी Share कर सकते हो.
Contacts – आपके family और friends के addresses और numbers, को एक साथ रखने के लिए. इन्हें आप synchronize भी कर सकते हैं किसी भी device में.
Google drive – जहाँ अपने Data रख सकते हो और जब चाहो तब Data को Download कर सकते हो.
Earth – इसके जरिये आप पूरी दुनिया की शेर कर सकते हो घर बैठे.
Image – जिसमे आप कोई भी तस्वीर को Search कर सकते हो.
Keep – इसमें आप अपने विचारों को notes, lists और voice memos के तरह रख सकते हैं और उन्हें कहीं से भी accessकर सकते हैं.
Maps – ये एक एसा App है जिसमे आप कोई जगह को बड़ी आसानी से Search कर सकते हो और जाने के लिए रास्ता भी ढूंड सकते हो.
Google Ads – Advertise करें ऐसे लोगों को जो की आपके products को search कर रहे हों. 

Adsense– अपने contents को Monetize करें ads से जिससे आपको उसकी सही कीमत मिल सके.
Analytics – इससे आप customer की insights को देख सकते हैं, जिससे आप अपनी strategy बना सकें.
Google My Business – अपने business info को लोगों के सामने लायें Google Search और Maps में.
Google Wifi – एक fast signal जो की आपके पुरे घर में signal पहुंचाए.
Google Now – जिसमे आप कोई भी Information को आसानी से Search कर सकते हो जैसे Google में करते हो,और ये वही Information देता है जिसके बारे में आप Search करते हो.
Google Patents – इसमें अप लाखो Patents Search कर सकते हो.
Google Photos – ये Online जगह है जहाँ आप photos, Videos रख सकते हो. जब चाहो तब download कर सकते हो.
Google Allo – एक smart messaging app जो की आपकी मदद करता है ज्यादा कहने के लिए और ज्यादा करने के लिए.
Google Duo– एक smart video calling app जिससे आप high-quality video calling कर सकें Android और iOS platform में.
Google Translator – जिसमे आप करीबन 100 language को Translate कर सकते हो.

YouTube – ये Video Sharing Site है, इस में जो विडियो Search करोगे वो यहाँ पे आपको जरुर मिलेगा.
ये थी कुछ जानकारी Google के Products की.
       

गूगल भारत में किस तरह पॉपुलर हुआ?

Google भारत में इतना ज्यादा popular होने के पीछे का मुख्य कारण है जिओ. जी आपने बिलकुल ही सही पढ़ा है. जब से jio ने market में Free Internet Data प्रदान किया और बाद में भी काफी कम rates में internet प्रदान कर रहा है, इसलिए अब लोगों को internet browse करने के लिए की YouTube पर video देखने से पहले ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है. वो बेझिझक इसका इस्तमाल कर सकते हैं.
एक समय ऐसा भी था जब हमे कोई भी Internet के कार्य करने के लिए Internet Cafe के ऊपर निर्भर होना पड़ता था. जो की हमसे अपने मन चाहे पैसे वसूलते थे. लेकिन अब समय बदल चूका है अब हमे कहीं जाने की जरुरत ही नहीं पड़ती है Internet इस्तमाल करने के लिए. अब आसानी से सभी कोई Google का इस्तमाल अपने जरूरत के सभी चीज़ों के लिए कर रहा है.
इसलिए शायद Google को Google Uncle के नाम से ज्यादा जाना जाता है, क्यूंकि ये हमारे द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब बड़ी ही आसानी से दे देता है वो भी तुरंत. वहीँ इसके algorithms इतने ज्यादा advanced हैं की हमें अपने सवालों के उचित जवाब प्राप्त होते हैं वहीँ ज्यादा खोजने की जरुरत भी नहीं पड़ती है.
दिनबदिन गूगल अपने users के लिए नई नई सेवाएं ला रहा है. हर साल ये कुछ न कुछ नयी सेवा जरूर लेकर आता है. इसलिए शायद Google केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में अच्छे तरीके से छा चूका है
   


यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं
            .यदि आपको यह post गूगल के खोजकर्ता कौन है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook,Twitter और दुसरे Social Media पर share कीजिये. हमरे Blog को जरुर Subscribe करें जय हिंद धन्यबाद

No comments

Theme images by Dizzo. Powered by Blogger.